27 सितंबर से वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत, देश को महेंद्र गुर्जर से उम्मीदें (Image Source: IANS)
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 27 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच 'वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025' का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 35 भारतीय एथलीट वर्ल्ड चैंपियनशिप में डेब्यू करेंगे।
महेंद्र गुर्जर इस चैंपियनशिप में अपनी चमक बिखेरने को तैयार हैं, जो स्विट्जरलैंड में नॉटविल विश्व पैरा-एथलेटिक्स ग्रां प्री में पुरुषों की एफ42 जैवलिन थ्रो कैटेगरी में 61.17 मीटर की दूरी तय करते हुए नया विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं।
महेंद्र गुर्जर विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपना प्रभाव छोड़ने पर फोकस कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने पटियाला में ट्रेनिंग ली है। यह पैरा एथलीट इस चैंपियनशिप को लेकर बेहद उत्सुक हैं।