योगेश कथुनिया ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 (डब्ल्यूपीएसी) में भारत को सिल्वर मेडल जिताया। योगेश ने यह मेडल पुरुषों की डिस्कस थ्रो एफ56 स्पर्धा में जीता है।
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में योगेश कथुनिया ने अपने दूसरे प्रयास में 42.49 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। वहीं, ब्राजील के क्लॉडिनी बटिस्टा ने 45.67 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि ग्रीस के कॉन्स्टेंटिनोस त्जुनिस 39.97 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे। क्लॉडिनी बटिस्टा 2012 और 2016 पैरालंपिक में पदक विजेता रहे हैं।
महज 9 साल की उम्र में योगेश कथुनिया को गिलियन-बैरे सिंड्रोम नामक एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल समस्या हो गई थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। योगेश ने साल 2017 में कॉलेज के दिनों में पैरा गेम्स में हिस्सा लिया था।