WPL Auction: Kashvee, Annabel picked for Rs 2 cr; Vrinda Dinesh goes for Rs 1.3 cr as Indian players (Image Source: IANS)
WPL Auction:

मुंबई, 9 दिसंबर (आईएएनएस) अनकैप्ड भारतीय ऑलराउंडर काशवी महिला प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में सबसे बड़ी लाभार्थी बनकर उभरीं, उन्होंने 10 लाख रुपये के आधार मूल्य पर 2 करोड़ रुपये की बोली हासिल की, जबकि साथी भारतीय वृंदा दिनेश 1.30 करोड़ रुपये में बोली गईं। फ्रेंचाइजी ने कई कौशल वाले भारतीय खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित किया।