WPL Auction: Wonderful to see players like Kashvee, Vrinda achieving so much value from franchises, (Image Source: IANS)
WPL Auction:

मुंबई, 9 दिसंबर (आईएएनएस) मुंबई में 2024 डब्ल्यूपीएल नीलामी में युवा अनकैप्ड भारतीय क्रिकेटरों काशवी गौतम और वृंदा दिनेश के लिए शनिवार का दिन बहुत बड़ा रहा। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर काशवी को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया, जिससे वह डब्ल्यूपीएल इतिहास की सबसे महंगी अनकैप्ड क्रिकेटर बन गयीं।