Premier League: मुंबई इंडियंस (एमआई) ने नेट साइवर-ब्रंट की तूफानी पारी की मदद से सोमवार को बीसीए स्टेडियम में खेले गए विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 16वें मुकाबले को 15 रन से अपने नाम किया। इसी के साथ एमआई ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है।
आरसीबी लगातार 5 मुकाबले जीतने के साथ अगले दौर में पहुंचने वाली पहली टीम है, जिसके बाद उसे लगातार 2 मुकाबले गंवाने पड़े हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस के साथ दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स ने 3-3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। यूपी वॉरियर्स 6 में से 2 मुकाबले जीतकर पांचवें पायदान पर है। इन चारों टीमों के पास अगले दौर में पहुंचने का मौका है।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी एमआई ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए। इस टीम ने 16 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज सजीवन सजना का विकेट खो दिया था। यहां से नेट साइवर-ब्रंट ने हेली मैथ्यूज के साथ मोर्चा संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने 73 गेंदों में 131 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर 147 तक पहुंचाया।