Vadodara: Women’s Premier League 2026 – DCW vs MIW (Image Source: IANS)
Premier League: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 15वें मुकाबले में जीत के लिए सिर्फ 110 रन का टारगेट दिया है।
आरसीबी ने इस सीजन अब तक अपने सभी पांच मैच जीते हैं। यह टीम प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहते हुए अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स 5 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है। इस टीम ने 17 जनवरी को आरसीबी के विरुद्ध सीजन का 11वां मैच 8 विकेट से गंवाया था। ऐसे में कैपिटल्स के पास पिछली हार का बदला लेते हुए प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधारने का शानदार मौका है।