Charlotte Edwards: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के दौरान टैमी ब्यूमोंट और एमी जोंस की मजबूत बल्लेबाजी साझेदारियों को देखना उनके लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में इंग्लैंड की जीत के साथ चार्लोट के कोचिंग कार्यकाल की यादगार और रोमांचक शुरुआत हुई है।
चार्लोट एडवर्ड्स ने कहा, "इंग्लैंड टीम के साथ वापस आना बेहद खास रहा है। बतौर कोच मेरे करियर की शानदार शुरुआत हुई है। इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन निश्चित तौर पर बेहद प्रभावी रहा।"
एडवर्ड्स ने कहा, "मैं वास्तव में सभी नए खिलाड़ियों को देखती हूं जो टीम में आए हैं। सभी ने मिले अवसरों का लाभ उठाया है। टीम को आगे बढ़ाने के लिए वास्तव में हमें इसी की जरूरत भी है। मुझे यकीन है कि भारत के साथ होने वाली सीरीज और भी मजेदार होने वाली है।"