Dharamshala: India vs South Africa, 3rd T20I (Image Source: IANS)
South Africa: भारत में इस साल क्रिकेट, टेनिस, वेटलिफ्टिंग, शूटिंग और बैडमिंटन जैसे बड़े टूर्नामेंट्स का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें दुनिया के कोने-कोने से खिलाड़ी आएंगे। आइए, इन इवेंट्स के बारे में जानते हैं।
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप: भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच मेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन्हें 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है।
एशियन चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल: इसका आयोजन नई दिल्ली में 2-14 फरवरी के बीच किया जाएगा। इसमें सीनियर और जूनियर श्रेणियों की कई स्पर्धाएं होंगी, जिसमें शीर्ष निशानेबाज पेरिस ओलंपिक में क्वालीफिकेशन का टिकट पाने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।