New Delhi: IPL 2025- CSK vs RR (Image Source: IANS)
New Delhi: कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन पर साल 2026 में सभी की निगाहें हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को सीनियर टीम में डेब्यू का मौका मिल सकता है। आइए, इनके बारे में जानते हैं।
वैभव सूर्यवंशी: इस 14 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज ने साल 2025 में दमदार प्रदर्शन किया है। वह आईपीएल इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। इसके अलावा, यूथ वनडे में भी उन्होंने शानदार छाप छोड़ी है।
प्रियांश आर्य: दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में एक ही ओवर में छह छक्के लगाने वाले इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए 71 रन की पारी खेली। इसी तरह के शानदार प्रदर्शन के साथ प्रियांश को टीम इंडिया में भी डेब्यू का मौका मिल सकता है।