Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहले टी20 मैच में देखने लायक होंगी ये चीजें

Young Indian: टी20 विश्व कप 2024 के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 2026 के अगले टी20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों का आगाज शनिवार से कर देगी। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया का मुकाबला हरारे के

Advertisement
Young Indian team with coach VVS Laxman leave for Zimbabwe tour
Young Indian team with coach VVS Laxman leave for Zimbabwe tour (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Jul 06, 2024 • 03:24 PM

Young Indian: टी20 विश्व कप 2024 के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 2026 के अगले टी20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों का आगाज शनिवार से कर देगी। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया का मुकाबला हरारे के मैदान पर मेजबान जिम्बाब्वे से है। पांच मैचों की इस सीरीज के पहले मुकाबले में कुछ बातें देखने लायक होंगी।

IANS News
By IANS News
July 06, 2024 • 03:24 PM

सबसे पहले तो शुभमन गिल के लिए ये एक बड़ी सीरीज है क्योंकि वे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं। गिल के पास युवाओं से भरी टीम को संभालने का बड़ा काम होगा। वे आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी का जिम्मा संभाल चुके हैं।

Trending

भारतीय टीम अब विराट कोहली और रोहित शर्मा के बगैर खेलेगी। टीम को स्थापित कप्तान व बल्लेबाज दोनों की जरुरत है। ऐसे में शुभमन गिल को कप्तानी के साथ अपनी बैटिंग फॉर्म पर भी खास ध्यान देना होगा।

इस मैच में भारत के कई युवा खिलाड़ी टी20 डेब्यू कर सकते हैं जिनमें रियान पराग, अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे, ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी हैं। अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग में विस्फोटक शुरुआत करते हुए सबका दिल जीत लिया था। रियान पराग भी अब बदले हुए और परिपक्व बल्लेबाज नजर आ रहे हैं। ये दोनों अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के लिए बिल्कुल तैयार हैं। ध्रुव जुरेल टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं, जबकि तुषार देशपांडे और हर्षित राणा ने आईपीएल में कमाल किया है।

भारतीय टीम अब विराट कोहली और रोहित शर्मा के बगैर खेलेगी। टीम को स्थापित कप्तान व बल्लेबाज दोनों की जरुरत है। ऐसे में शुभमन गिल को कप्तानी के साथ अपनी बैटिंग फॉर्म पर भी खास ध्यान देना होगा।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

ऐसे में पहले मैच में दो ऐसी टीमों का भी मुकाबला होगा जिनमें भारत जीत के लिए भले ही सबकी पसंदीदा टीम हो लेकिन जिम्बाब्वे भी टी20 प्रारूप में अपनी धरती पर बहुत पीछे नहीं रहना चाहेगी।

Advertisement

Advertisement