Yuzvendra Chahal, Dhanashree's heartwarming love story blossomed in lockdown (Image Source: IANS)
Yuzvendra Chahal: बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी कोरियोग्राफर पत्नी धनश्री वर्मा द्वारा आपसी सहमति से चल रही तलाक की कार्यवाही में कूलिंग-ऑफ अवधि को माफ करने की मांग वाली याचिका को स्वीकार कर लिया।
न्यायमूर्ति माधव जामदार की पीठ ने पारिवारिक अदालत को निर्देश दिया कि वह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चहल की भागीदारी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को तलाक की याचिका पर फैसला करे। लेग स्पिनर को आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा था।
पीठ ने इस तथ्य पर ध्यान दिया कि दोनों पक्ष ढाई साल से अलग रह रहे थे और उन्होंने मध्यस्थता प्रक्रिया के दौरान गुजारा भत्ता के भुगतान के संबंध में सहमति की शर्तों का विधिवत पालन किया था।