STR vs HUR, BBL Dream11 Prediction: मैट शॉर्ट को बनाएं कप्तान, यहां देखें Fantasy Team (STR vs HUR Dream11 Prediction)
STR vs HUR, BBL Dream11 Prediction: बिग बैश लीग 2023-24 का 31वां मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच मंगलवार, 9 जनवरी 2024 को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप मैट शॉर्ट पर दांव खेल सकते हैं।
इस सीजन बिग बैश लीग में मैट शॉर्ट अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। शॉर्ट 6 इनिंग में 156 की स्ट्राइक रेट से 351 रन ठोक चुके हैं जिसके दौरान उनके बैट से 5 बार अर्धशतकीय पारी निकली है। इतना ही नहीं, शॉर्ट ने सीजन में 4 विकेट भी झटके हैं, ऐसे में उनकी मौजूदा फॉर्म को देखकर उन्हें कप्तान के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप क्रिस जॉर्डन को चुन सकते हो।
STR vs HUR Match Details: