विराट कोहली के द्वारा पारी घोषित करने के फैसले से खफा हुआ यह भारतीय पूर्व क्रिकेटर
27 दिसंबर। चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 170 रनों की साझेदारी ने भारत को यहां मलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मजबूत स्थिति...
27 दिसंबर। चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 170 रनों की साझेदारी ने भारत को यहां मलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की। दिन का खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए आठ रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (3 नाबाद) और मार्कस हैरिस (5 नाबाद) क्रीज पर मौजूद हैं।
Trending
पुजारा और कोहली ने गुरुवार को पहले दिन के स्कोर दो विकेट पर 215 रनों से आगे खेलना शुरू किया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के स्कोर को आसानी से 300 से करीब ले गए।
स्टार्क ने 293 के कुल योग पर कोहली (82) को आउट करके भारतीय टीम को पहला झटका दिया। कोहली, फिंच के हाथों लपके गए। कप्तान ने अपनी पारी में 204 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके लगाए।
आपको बता दें कि जब कोहली ने पारी की घोषणा की तो क्रिकेट कमेेंटेटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर खफा से दिखाई दिए। संजय मांजरेकर ने कहा कि कोहली ने अजीब फैसला ले लिया है।
Strange declaration from India. With Rohit there India could have got 50/75 runs or even more runs, runs which would be harder to get batting second. Made sense in getting them now.#AusvInd
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) December 27, 2018
कोहली को कम से कम 50 से 70 रन और बननें देना चाहिए था जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बल्लेबाजी के दौरान काफी मुश्किलात हालात पैदा हो जाते।