Advertisement

आलोचकों को गलत साबित करेगा स्टुअर्ट बिन्नी : मंसूर अली खान

भारत की वर्ल्ड कप टीम में स्टुअर्ट बिन्नी के चयन को लेकर कर्नाटक के उनके प्रशिक्षकों का मानना है कि बिन्नी ऑस्ट्रेलिया

Advertisement
Stuart Binny
Stuart Binny ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 11:53 PM

नई दिल्ली, 12 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारत की वर्ल्ड कप टीम में स्टुअर्ट बिन्नी के चयन को लेकर कर्नाटक के उनके प्रशिक्षकों का मानना है कि बिन्नी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले टूर्नामेंट में अपने आलोचकों को गलत साबित करेगा। बिन्नी 15 सदस्यीय टीम में एकमात्र तेज गेंदबाजी आलराउंडर हैं और ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड की परिस्थितियों में उनसे काफी अपेक्षा की जा रही है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 11:53 PM

कर्नाटक के गेंदबाजी कोच मंसूर अली खान ने कहा, ‘‘भारत जिस आलराउंडर की तलाश में है स्टुअर्ट वह आलराउंडर हो सकता है तथा वर्ल्ड कप विशेषकर न्यूजीलैंड की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए वह टीम के लिये काफी उपयोगी साबित हो सकता है। वह बल्ले और गेंद दोनों से काफी उपयोगी साबित होगा।" बल्लेबाजी कोच जे अरुण कुमार ने भी खान की हां में हां मिलायी, हालांकि उन्हें याद दिलाया गया कि बिन्नी ने इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों की अनुकूल परिस्थिति वाले विकेटों पर जो तीन टेस्ट मैच खेले थे उनमें वह विकेट लेने में नाकाम रहा और बल्लेबाजी में भी वह छह पारियों में 118 रन ही बना पाया। बिन्नी ने जो छह वनडे खेले हैं उनमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ जून में रहा जबकि उन्होंने चार रन देकर छह विकेट लिये थे।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement