Stuart Broad (Image Source: IANS)
नई दिल्ली, 23 दिसम्बर तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स और बल्लेबाज डैन लॉरेंस ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के दौरे के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में वापसी की। दोनों टीमों के बीच अगले साल फरवरी में दो टेस्ट मैच होंगे।
ब्रॉड अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण इंग्लैंड के पाकिस्तान के 3-0 के विजयी दौरे से चूक गए थे, जबकि पॉट्स पर विचार नहीं किया गया था। इस साल मार्च में वेस्ट इंडीज के दौरे पर टेस्ट टीम में आखिरी बार खेलने के बाद लॉरेंस की वापसी हुई है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओली स्टोन भी अपने करियर को रफ्तार देना चाहेंगे। हाल ही में पाकिस्तान पर 3-0 की जीत में प्रभावशाली रहे मार्क वुड जनवरी में सभी प्रारूपों में पूरी तरह से ठीक होने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट से ब्रेक लेंगे।