स्टुअर्ट ब्रॉड ने मचाया धमाल,ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
27 जुलाई,नई दिल्ली। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया है। उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट चटकाए...
27 जुलाई,नई दिल्ली। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया है। उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट चटकाए और दूसरी पारी में अब 2 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
ब्रॉड ने इसके साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वो पहले गेंदबाज बन गए हैं। ब्रॉड ने 11 मैचों में यह मुकाम हासिल किया है। इस लिस्ट में 49 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस दूसरे स्थान पर हैं।
Trending
Stuart Broad becomes the first bowler to take 50 wickets in the ICC World Test Championship:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) July 26, 2020
50* - Broad (11 Tests)
49 - Cummins (10)
47 - Lyon (10)
36 - Shami (9)
33 - Southee(6)/Starc (6)#EngvWI
इसके अलावा वह टेस्ट में इंग्लैंड के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने के मामले में चौथे नंहर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 18वीं बार यह कारनामा किया है। ब्रॉड ने इस लिस्ट में दिग्गज गेंदबाज फ्रैड ट्रूमैन (17) को पीछे छोड़ा।
जेम्स एंडरसन (28), इयान बॉथम(27) और सिडनी बर्न्स (24) जैसे दिग्गज इंग्लिश गेंदबाज ही इस लिस्ट में फिलहाल उनसे आगे हैं।
चौथे दिन के खेल के दौरान भी ब्रॉड के पास एक खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। एक विकेट हासिल करते ही वह 500 टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे औऱ दुनिया के सातवें गेंदबाज बन जाएंगे।