इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने शुक्रवार को लीड्स के हेडिंग्ले में तीसरे एशेज टेस्ट की दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर (David Warner) को फिर आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टेस्ट मैचों में 17वीं बार ब्रॉड का शिकार बन गए है। ब्रॉड ने गुरुवार को पहली पारी में भी वॉर्नर को आउट किया था। ऐसे में ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के दो दिग्गज गेंदबाजों कर्टली एम्ब्रोस और कर्टनी वॉल्श की बराबरी कर ली है। इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 237 के स्कोर पर सिमट गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 263 के स्कोर पर ऑलआउट हुआ था। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 26 रन की बढ़त मिली है।
दूसरी पार का तीसरा ओवर लेकर आये स्टुअर्ट ब्रॉड ने दूसरी गेंद लेंथ पर एंगल बनाते हुए डाली। वार्नर डिफेंड के लिए आगे बढ़े और गेंद ने बाहरी किनारा ले लिया और दूसरी स्लिप में खड़े जैक क्रॉली ने शानदार कैच पकड़ा। वॉर्नर मात्र 1(5) रन ही बना पाए। ब्रॉड वॉर्नर के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। उन्होंने वॉर्नर को 17 बार आउट किया है। इस मामलें में वो वेस्टइंडीज के दो दिग्गज गेंदबाजों कर्टली एम्ब्रोस और कर्टनी वॉल्श की बराबरी पर पहुंच गए है।
The Dominance of Broad.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2023
He gets Warner for the 17th time in Tests!!!pic.twitter.com/ZLPkiTDZgh
कर्टली एम्ब्रोस ने इंग्लैंड के माइकल एथरटन को 47 पारियों में 17 बार अपना शिकार बनाया है। कर्टनी वॉल्श ने 50 पारियों में इंग्लैंड के माइकल एथरटन को ही 17 बार पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है। वहीं ब्रॉड ने 51 पारियों में बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर को आउट किया है। किसी गेंदबाज़ द्वारा सबसे ज्यादा किसी बल्लेबाज को आउट करने के मामलें में ग्लेन मैकग्राथ टॉप पर है। उन्होंने एथरटन को 34 पारियों में 19 बार आउट किया है।