लॉर्ड्स टेस्ट से पहले स्टुअर्ट ब्रॉड का बड़ा बयान, नए कप्तान जो रूट के सामनें रखी ये मांग
लंदन, 5 जुलाई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए फिट हैं और अपनी हर जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं। ब्रॉड ने
लंदन, 5 जुलाई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए फिट हैं और अपनी हर जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं।
ब्रॉड ने साथ ही कहा कि वह चाहते हैं कि नए कप्तान जोए रूट की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम आक्रामक क्रिकेट खेले।
Trending
एड़ी में लगी चोट के कारण ब्रॉड के गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में खेलने के लेकर संशय था। लेकिन शनिवार को सरे के खिलाफ नॉटिंघमशायर की तरफ से वनडे कप का फाइनल खेलने के बाद वह पूरी तरह से तैयार हैं। PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
बीबीसी ने ब्रॉड के हवाले से लिखा है, "मैंने अच्छी वापसी की है। मैं इस दोपहर और कल अभ्याल करूंगा। मुझे अपने ऊपर आत्मविश्वास है।"उन्होंने कहा, "मैं लॉर्ड्स के फाइनल में बिना किसी परेशानी के गया और बुधवार तथा शुक्रवार को गेंदबाजी भी की।"
पिछले साल भारत दौर के बाद एलिस्टर कुक ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद रूट को कप्तान बनाया गया। अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर रूट को लेकर ब्रॉड का मानना है कि कप्तानी उन्हें खेल के अगले स्तर पर ले जाएगी। PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, "वह अतिरिक्त दबाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वह आक्रामक खिलाड़ी हैं। वह जिस तरह से क्रिकेट खेलते हैं वह काफी आक्रामक है। इसलिए मुझे लगता है कि टीम भी अब इसी तरह खेलेगी।"