Advertisement

'मोटेरा के सामने मेलबर्न का स्टेडियम भी हो जाएगा फेल', स्टुअर्ट ब्रॉड ने पढ़े दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम की तारीफ में कसीदे

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) को पीछे छोड़ने की क्षमता है।

Advertisement
Cricket Image for 'मोटेरा के सामने मेलबर्न का स्टेडियम भी हो जाएगा फेल', स्टुअर्ट ब्रॉड ने पढ़े
Cricket Image for 'मोटेरा के सामने मेलबर्न का स्टेडियम भी हो जाएगा फेल', स्टुअर्ट ब्रॉड ने पढ़े (Image Credit: Twitter)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 22, 2021 • 11:29 AM

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) को पीछे छोड़ने की क्षमता है। मोटेरा का ये स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जहां उच्च तकनीक वाली इनडोर सुविधाओं के साथ 1,10,000 बैठने की क्षमता है। भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी दो टेस्ट मोटेरा में ही खेले जाने हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 22, 2021 • 11:29 AM

दोनों टीमों के खिलाड़ी तीसरे टेस्ट के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं और प्रैक्टिस कर रहे हैं। ब्रॉड को लगता है कि भीड़ के शोर के मामले में मोटेरा एमसीजी से आगे निकल सकता है, एमसीजी में दर्शकों के बैठने की क्षमता 90,000 से अधिक है जबकि मोटेरा में 1 लाख 10 हज़ार दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इंग्लैंड के स्पीडस्टर को भी लगता है कि इस साल के अंत में टी 20 विश्व कप के दौरान मोटेरा में माहौल देखने लायक होगा।

Trending

डेली मेल के कॉलम में ब्रॉड ने कहा, 'मेरा मानना है कि मोटेरा का यह नया स्टेडियम, दुनिया में सबसे बड़ा है, इतना प्रभावशाली है कि खाली होने पर भी एक अलग एहसास देगा। मैं केवल कल्पना कर सकता हूं कि 50 प्रतिशत क्षमता पर भी ये मैदान कैसा होगा, बुधवार को तीसरे टेस्ट में 55,000 फैंस मैच को देख पाएंगे।'

ब्रॉड ने आगे बोलते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इस मैदान पर खिलाड़ियों की आवाज़ को सुन पाना भी बहुत मुश्किल होने वाला है।'

Advertisement

Advertisement