ENGvWI: स्टुअर्ट ब्रॉड इतिहास रचने के करीब,वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बना सकते हैं ये महारिकॉर्ड
5 जुलाई,नई दिल्ली। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत होगी। कोरोनावायरस महामारी के बीच करीब 4 महीने के ब्रेक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत होगी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज...
5 जुलाई,नई दिल्ली। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत होगी। कोरोनावायरस महामारी के बीच करीब 4 महीने के ब्रेक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत होगी।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के इस सीरीज में इतिहास रचने का मौका होगा। ब्रॉड अगर इस सीरीज में 15 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह टेस्ट फॉर्मेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लेंगे। उन्होंने अब तक खेले गए 138 मैचों की 254 पारियों में 485 विकेट हासिल किए हैं।
Trending
क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में ये कारनामा करने वाले ब्रॉड इंग्लैंड के दूसरे औऱ दुनिया के सातवें गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे पहले इंग्लैंड के लिए सिर्फ जेम्स एंडरसन ने टेस्ट मे यह मुकाम हासिल किया है।
अब तक मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708), अनिल कुंबले (619), जेम्स एंडरसन (584), ग्लेन मैग्राथ (563) और कोर्टनी वॉल्श (514) ने ही टेस्ट क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है।