Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्टुअर्ट मैकगिल ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर ठोका 26 लाख डॉलर का मुकदमा

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर 26 लाख डॉलर का मुकदमा ठोक दिया है।

Advertisement
Stuart MacGill sues Cricket Australia
Stuart MacGill sues Cricket Australia ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 02:53 PM

मेलबर्न/नई दिल्ली, 19 जनवरी (CRICKETNMORE) । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर 26 लाख डॉलर का मुकदमा ठोक दिया है। मैकगिल ने दावा किया है कि चोट के उपचार के भुगतान के लिये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर उनका यह रकम बकाया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 02:53 PM

जरूर पढ़ें : 21 फरवरी तक वर्ल्ड कप टीम में वापसी कर सकते हैं क्लार्क

Trending


एक ऑस्ट्रेलियाई समाचार पत्र के अनुसार, मैकगिल ने दावा किया है कि वह मई 2008 में हाथों, घुटने और कंधे में दर्द के कारण खेलने के लिये अनफिट थे। रिपोर्ट में कहा गया, ''सर्वोच्च न्यायालय में आज दायर याचिका में पूर्व गेंदबाज ने दावा किया है कि उसे 1998 और 2006 के बीच खेलने के दौरान लगी चोटों के कारण यह दिक्कतें आ रही थी।’’

इसमें कहा गया, ''उस दौरान मैकगिल को कथित तौर पर चिकित्सा या सर्जरी की जरूरत पड़ी। दस्तावेजों में कहा गया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैकगिल को ऑस्ट्रेलिया लौटकर उपचार कराने को कहा।’’ मैकगिल ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें उपचार के लिये भुगतान नहीं किया। इसमें कहा गया, ''क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन 104 सप्ताह के लिये उपचार का भुगतान नहीं करके अनुबंध का उल्लंघन किया है जिस दौरान वह खेलने में असमर्थ था। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ ने बातचीत की कोशिश भी की जो नाकाम रही। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया।’’ मैकगिल ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। उन्होंने याचिका में कहा है कि वह 1998 से 2009 तक सीए के अनुबंधित खिलाड़ी थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement