Advertisement

आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे फिलैंडर के साथ बटलर ने की शर्मनाक हरकत, सम्मान करने के बजाय किया ऐसा काम !

8 जनवरी। इंग्लैंड ने यहां न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 189 रनों से हरा दिया और चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट

Advertisement
आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे फिलैंडर के साथ बटलर ने की शर्मनाक हरकत, सम्मान करने के बजाय किया ऐसा काम ! I
आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे फिलैंडर के साथ बटलर ने की शर्मनाक हरकत, सम्मान करने के बजाय किया ऐसा काम ! I (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 08, 2020 • 02:35 PM

8 जनवरी। इंग्लैंड ने यहां न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 189 रनों से हरा दिया और चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट मैच 107 रन से जीता था।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 08, 2020 • 02:35 PM

इस टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। दूसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स ने 47 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 72 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी, वहीं गेंदबाजी में उन्होंने अहम समय पर तीन विकेट चटकाए थे।

Trending

इस टेस्ट मैच में भले ही इंग्लैंड की जीत हुई लेकिन एक शर्मनाक घटना भी घटित हुई जब इंग्लैंड विकेटकीपर जोस बटलर ने साउथ अफ्रीका के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे वर्नोन फिलैंडर पर स्जैलिंग की और अपशब्द कहे। जब वर्नोन फिलैंडर बल्लेबाजी करने आए तो विकेट के पीछे से खड़े जोस बटलर मे अपशब्द कहना शुरू कर दिया। 

बटलर के इस बर्ताव को लेकर हर कोई निंदा कर रहा है और साथ ही आईसीसी से गुहार लगाया जा रहा है कि बटलर को इसका दंड देना चाहिए। हर किसी का मानना है कि वर्नोन फिलैंडर आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे थे उनके साथ ऐसी हरकत करने के बजाय उन्हें सम्मान देनी चाहिए थी। 

Advertisement

Advertisement