Advertisement
Advertisement
Advertisement

'PBKS में होता तो उसे टीम में भी नहीं लेता', 18.50 करोड़ के सैम करन पर भड़के वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर सैम करन PBKS की टीम में जगह डिजर्व नहीं करते। सहवाग ने ये बयान GT के खिलाफ PBKS को मिली हार के बाद दिया।

Advertisement
'PBKS में होता तो उसे टीम में भी नहीं लेता', 18.50 करोड़ के सैम करन पर भड़के वीरेंद्र सहवाग
'PBKS में होता तो उसे टीम में भी नहीं लेता', 18.50 करोड़ के सैम करन पर भड़के वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag on Sam Curran)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 23, 2024 • 12:15 PM

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग आईपीएल 2024 में इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन के प्रदर्शन से काफी निराश हैं। आलम ये है कि सहवाग ने एक बड़ा बयान देते हुए ये तक कह दिया है कि अगर वो पंजाब किंग्स की मैनेजमेंट का हिस्सा होते तो वो सैम करन को टीम में भी नहीं रखते। उन्होंने सैम करन को एक ऐसा खिलाड़ी कहा है जो टीम के लिए किसी भी काम का नहीं है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 23, 2024 • 12:15 PM

पंजाब किंग्स को मुल्लांपुर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में सैम करन बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही प्रभावित नहीं कर सके थे जिस वजह से वीरेंद्र सहवाग का 18.50 करोड़ के खिलाड़ी पर गुस्सा फूटा।

Trending

उन्होंने पंजाब किंग्स की हार के बाद सैम करन पर ये बड़ा बयान दिया। वो बोले, 'मैं पंजाब की मैनेजमेंट में होता तो सैम करन को ना बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर लेता और ना ही बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर। मैं उन्हें टीम में नहीं लेता क्योंकि वो खिलाड़ी किसी काम का नहीं है जो थोड़ी बैटिंग करे और थोड़ी बॉलिंग। या तो आप पूरी बैटिंग करो और मैच जिताओ या पूरी बॉलिंग करो और मैच जीताओ। ये थोड़ा-थोड़ा वाला मुझे समझ नहीं आता।'

आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में सैम करन ने पंजाब किंग्स की अगुवाई करते हुए टीम के ओपनिंग करने का फैसला किया था। लेकिन यहां वो 19 बॉल पर सिर्फ 20 रन ही बना सके और फिर राशिद खान की बॉल पर LBW होकर अपना विकेट गंवा बैठे। पंजाब किंग्स के फैंस को उम्मीद थी कि सैम करन बॉलिंग से कुछ खास प्रदर्शन जरूर करेंगे, लेकिन उन्होंने पूरे मैच में सिर्फ 2 ओवर ही बॉलिंग की और 18 रन देकर सिर्फ एक ही विकेट चटका सके। इतना ही नहीं, एक स्लो पिच पर उन्होंने हर्षल पटेल को भी सिर्फ 3 ओवर ही दिये जिस वजह से उनकी खूब आलोचना हुई।

IPL 2024 में ऐसा किया है प्रदर्शन

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि सैम करन ने आईपीएल 2024 में अब तक 8 मैचों में 19 की औसत से 154 रन बनाए हैं। वो बैटिंग से कुछ खास नहीं कर सके हैं, लेकिन बॉलिंग करते हुए उन्होंने ठीक ठाक प्रदर्शन किया है। सैम करन सीजन में 11 विकेट चटका चुके हैं। ये भी जान लीजिए कि शिखर धवन की गैरमौजूदगी में ये 18.50 करोड़ का खिलाड़ी ही टीम को लीड कर रहा है।

Advertisement

Advertisement