भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग आईपीएल 2024 में इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन के प्रदर्शन से काफी निराश हैं। आलम ये है कि सहवाग ने एक बड़ा बयान देते हुए ये तक कह दिया है कि अगर वो पंजाब किंग्स की मैनेजमेंट का हिस्सा होते तो वो सैम करन को टीम में भी नहीं रखते। उन्होंने सैम करन को एक ऐसा खिलाड़ी कहा है जो टीम के लिए किसी भी काम का नहीं है।
पंजाब किंग्स को मुल्लांपुर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में सैम करन बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही प्रभावित नहीं कर सके थे जिस वजह से वीरेंद्र सहवाग का 18.50 करोड़ के खिलाड़ी पर गुस्सा फूटा।
उन्होंने पंजाब किंग्स की हार के बाद सैम करन पर ये बड़ा बयान दिया। वो बोले, 'मैं पंजाब की मैनेजमेंट में होता तो सैम करन को ना बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर लेता और ना ही बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर। मैं उन्हें टीम में नहीं लेता क्योंकि वो खिलाड़ी किसी काम का नहीं है जो थोड़ी बैटिंग करे और थोड़ी बॉलिंग। या तो आप पूरी बैटिंग करो और मैच जिताओ या पूरी बॉलिंग करो और मैच जीताओ। ये थोड़ा-थोड़ा वाला मुझे समझ नहीं आता।'
Virender Sehwag on Sam Curran after PBKS suffer another defeat! #CricketTwitter #PunjabKings #IPL2024 #SamCurran pic.twitter.com/ExH791aTHe
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 22, 2024