आईपीएल 2025 जीतने के बाद आरसीबी की विजय यात्रा में मची भगदड़ पर राहुल द्रविड़ का बयान सामने आया है। बेंगलुरु के इस दुखद हादसे में कई लोगों की जान चली गई, जिस पर द्रविड़ ने गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने इसे खेल प्रेमियों के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया, लेकिन किसी पर सीधा आरोप लगाने से परहेज़ किया।
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार 18 साल के लंबे इंतज़ार के बाद खिताब जीत ही लिया। 3 जून को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की। इसके बाद 4 जून को बेंगलुरु में जश्न का माहौल था और टीम के लिए एक भव्य विजय जुलूस रखा गया।
हालांकि, ये जश्न उस वक्त मातम में बदल गया जब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए।