टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, लिटिल मास्टर का मानना है कि 25 वर्षीय अभिषेक एशिया कप के फाइनल में वो कारनामा कर सकते हैं जो कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारत के लिए सिर्फ किंग विराट कोहली (Virat Kohli) ने किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप 2025 के फाइनल में अभिषेक शर्मा शतकीय पारी खेलने का कारनामा करने वाले हैं। लिटिल मास्टर का कहना है कि अभिषेक जिस तरह की फॉर्म में हैं वो ये मौका अपने हाथों से जाने नहीं देंगे।
उन्होंने कहा, "अभिषेक शर्मा इस मौके को हाथ से जाने नहीं देंगे, वह शानदार फॉर्म में हैं और पहले ही तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ रन आउट होने के कारण वो शतक से चूक गए, लेकिन इस बार वह एक और बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। शायद वो तीन अंकों का स्कोर भी कर सकते हैं।"