ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। हालांकि इससे पहले भारतीय टीम ने अपना प्रैक्टिस मैच रद्द कर दिया। भारतीय टीम का ये फैसला पूर्व क्रिकेटर दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को रास नहीं आया। उन्होंने इसको विश्वास से परे बताया।
पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि, "भारतीय क्रिकेट की खातिर (मुझे उम्मीद है), जिसने भी प्रैक्टिस मैच को रद्द करने और ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर के खिलाफ पहले और दूसरे टेस्ट के बीच मैच को दो दिन का करने का फैसला किया है, वह सही साबित होगा।"
उन्होंने आगे कहा कि, "सच कहें तो, बेंगलुरु में (पहले टेस्ट की) दूसरी पारी में भारतीयों ने 400 से अधिक रन बनाए, लेकिन इसके बाद, चार पारियों में वे स्पिन गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से अनजान नजर आए, जो इतनी खतरनाक नहीं थी कि भारत चौथी पारी में 150 रन का पीछा न कर सके। हाँ, पिच पर टर्न था, लेकिन फिर भी खेलना असंभव नहीं था।"