भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को उनके टेस्ट डेब्यू के 50 वर्ष पूरे होने पर शनिवार को सम्मानित किया गया। गावस्कर को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक के समय गुजरात क्रिकेट संघ ने एक विशेष भारतीय कैप भेंट की।
भारतीय टीम के बल्लेबाज गावस्कर ने 50 वर्ष पहले छह मार्च 1971 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में डेब्यू किया था। उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में 65 और दूसरी पारी में नाबाद 67 रन बनाए थे और भारत ने यह मुकाबला सात विकेट से जीता था।
Celebrating 50 years of Sunil Gavaskar's Test debut
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
The cricketing world paid tribute to the legendary former India Captain Mr. Sunil Gavaskar on the occasion of his 50th anniversary of his Test debut for India. @Paytm #INDvENG
Full video https://t.co/k97YiyvcmR pic.twitter.com/za4Soq0yMh
गावस्कर ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने 10000 टेस्ट रन बनाए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 34 साल पहले अहमदाबाद में हासिल की थी।