भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें मेहमानों ने भारतीय टीम को 4 विकेट से हराकर जीत लिया है। इस मुकाबले के दौरान कप्तान ऋषभ पंत ने अक्षर पटेल को स्टार फिनिशर दिनेश कार्तिक से पहले बल्लेबाज़ी करने भेजा था, जिस वज़ह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर का नाम भी जुड़ चुका है।
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए ऋषभ पंत के फैसले पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि जब टीम के विकेट जल्दी गिर जाते हैं, तो दिनेश कार्तिक को थोड़ा ऊपर भेजा सकता है। उन्हें स्लॉग ओवर्स के लिए रिजर्व नहीं रखा जाना चाहिए, ऐसे में उन्हें पिच को समझने में भी मदद मिलेगी।
दिग्गज बल्लेबाज़ ने कहा, 'कभी-कभी खिलाड़ियों पर फिनिशर जैसे लेबल लगे होते है और जब आप फिनिशर की बात करते हो तब आपको लगता है कि वह 15वें ओवर के बाद बल्लेबाज़ी करने आएगा। वह 12वें या 13वें ओवर में बल्लेबाज़ी नहीं कर सकता और ऐसा हमने आईपीएल के दौरान भी काफी देखा है। कई सारी टीम्स अपने बिग हिटर्स को अंतिम 4-5 ओवर्स के लिए रखती हैं।'
