मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच के दौरान क्रुणाल पांड्या ने कीरोन पोलार्ड को आउट करने के बाद जिस तरह से उन्हें चूमकर विकेट का जश्न मनाया उससे दिग्गज सुनील गावस्कर खुश नहीं हैं। हुआ यूं कि, जैसे ही क्रुणाल पांड्या ने पोलार्ड को आउट किया वैसे ही वो दुखी पोलार्ड के पीठ पर कूद पड़े और उनके सिर पर चुंबन ले लिया।
स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, 'मुझे पता है कि वह इसे पसंद नहीं करेगा। आप कितने भी अच्छे दोस्त हों, खेल खत्म होने के बाद ही ये सब होना चाहिए। वो भाग्यशाली है कि पोलार्ड ने इसके जवाब में कुछ नहीं किया।' इसके अलावा भारत के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल और आरपी सिंह की भी राय यही है कि क्रुणाल का जश्न थोड़ा ऊपर चला गया।
आरपी सिंह ने कहा, 'कोई भी हारना पसंद नहीं करता। जब कोई खिलाड़ी अच्छा नहीं कर रहा हो तो ऐसी चीजों से बचना चाहिए। आप नहीं जानते कि वह किन भावनाओं से गुजर रहा है। क्या होता अगर वो (पोलार्ड) पीछे मुड़कर रिएक्ट करता। वह मैच जीतने में असमर्थ होने पर निराश होकर वापस जा रहा था और वह प्रतिक्रिया निश्चित रूप से बहुत ज्यादा थी।'