Advertisement

सुनील गावस्कर ने चुनी भारत-पाकिस्तान की एकादश टीम,वीरेंद्र सहवाग को दी बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली, 17 मई| भारत के पूर्व कप्तान और अब कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मिलाकर एकादश टीम चुनी है। उन्होंने स्वीकार किया कि यह सर्वश्रेष्ठ एकादश नहीं हो सकती हैं, जिन्होंने दोनों टीमों...

Advertisement
Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 17, 2020 • 10:57 AM

नई दिल्ली, 17 मई| भारत के पूर्व कप्तान और अब कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मिलाकर एकादश टीम चुनी है। उन्होंने स्वीकार किया कि यह सर्वश्रेष्ठ एकादश नहीं हो सकती हैं, जिन्होंने दोनों टीमों का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन ये ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें वे एक साथ खेलते देखना चाहते हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 17, 2020 • 10:57 AM

गावस्कर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा के साथ सोनी पिक्च र्स स्पोर्ट्स नेटवर्क (एसपीएसएन) के कार्यक्रम 'सोनी टेन पिट स्टॉप' शो में शनिवार को कहा कि इस बात की परवाह किए बिना कि यह टीम वास्तव में खेलेगी या नहीं, वह उम्मीद करते हैं कि ड्रेसिंग रूम खुशी करने वाला होगा।

Trending

उन्होंने कहा कि लड़कों को ड्रेसिंग रूम से बाहर निकालना मुश्किल होगा क्योंकि उन्हें बहुत मजा आएगा।

गावस्कर ने अपनी एकादश में वीरेंद्र सहवाग और दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद को बतौर सलामी जोड़ी के रूप में चुना है। इसके बाद जहीर अब्बास नंबर तीन पर और फिर भारत के सचिन तेंदुलकर हैं।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ को नंबर पांच पर जबकि भारत के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव को नंबर छह पर रखा गया है। उनके अलावा वसीम अकरम, अब्दुल कादिर और पूर्व भारतीय लेग स्पिनर बी चंद्रशेखर को शामिल किया गया है।

गावस्कर की भारत-पाकिस्तान एकादश टीम : हनीफ मोहम्मद, वीरेंद्र सहवाग, जहीर अब्बास, सचिन तेंदुलकर, गुंडप्पा विश्वनाथ, कपिल देव, इमरान खान, सैयद किरमानी, वसीम अकरम, वकार यूनिस, अब्दुल कादिर।
 

Advertisement

Advertisement