Sunil Gavaskar picks his all time favorite IPL XI (Image Source: Google)
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आईपीएल इतिहास की अपनी सबसे पसंदीदा प्लेइंग का चुनाव किया है। हैरानी की बात यह है की उन्होंने इस लिस्ट में आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज लसिथ मलिंगा को जगह नहीं दी है।
गावस्कर ने अपनी टीम में बतौर ओपनर भारत के विस्फोटक रोहित शर्मा तथा वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को रखा है। इस टीम में गावस्कर ने तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को जगह दी है।
चौथे नंबर पर इस टीम में दिग्गज विराट कोहली और पांचवे नंबर बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना मौजूद है। गावस्कर ने अपनी प्लेइंग में बल्लेबाजों की संख्या में इजाफा करते हुए साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डी विलियर्स को छठे स्थान पर चुना है।