'अश्विन को इंग्लैंड टूर की निराशा से सांत्वना देने के लिए T20 वर्ल्ड कप टीम में चुना गया'
T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की 4 साल बाद टीम में वापसी हुई है।
T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की 4 साल बाद टीम में वापसी हुई है। अश्विन ने आखिरी बार जुलाई 2017 में भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 इंटरनेशनल मैच खेला था। अश्विन की वापसी पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रिएक्ट किया है।
स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, 'अश्विन की वापसी अच्छी बात है लेकिन क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा ये देखने वाली बात होगी। इंग्लैंड में भी वो इस वक्त टीम का हिस्सा हैं लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें शामिल नहीं किया जा रहा है। शायद इंग्लैंड टूर की निराशा दूर करने के लिए उन्हें टीम में चुना गया है। वो अंतिम 11 का हिस्सा होंगे फिलहाल ये बड़ा सवाल है।'
Trending
रविचंद्रन अश्विन की तो टीम में वापसी हुई है लेकिन अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है। वहीं भारतीय टीम ने युवा स्पिनर राहुल चाहर पर भी भरोसा जताया है। फैंस को एक बार फिर लिमिटेड ओवर क्रिकेट में मैदान पर अश्विन और जडेजा की जोड़ी देखने को मिल सकती है।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मुहम्मद शमी।