क्या हार की वजह हैं Virat Kohli? सुनिए महान बल्लेबाज़ ने क्या कह दिया (Virat Kohli)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते शुक्रवार (29 मार्च) को एम चिन्नास्वामी के मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 59 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली। विराट ने आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हालांकि इसके बाजवूद उनकी आलोचना हो रही है।
कई दिग्गज और फैंस ऐसे हैं जिनका ये मानना है कि विराट ने एक धीमी पारी खेली जिस वजह से आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा। अब इस मुद्दे पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपनी राय रखी है। दरअसल, महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने विराट कोहली का बचाव किया है। उनका मानना है कि अगर मैदान पर विराट कोहली का कोई साथ देता तो विराट 83 नहीं बल्कि 120 रन बनाते।
विराट अकेले कितना कुछ करेगा