Sunil Gavaskar sings ‘Mere Desh Ki Dharti’, Ashish Nehra dances after Neeraj Chopra wins gold at Tok (Image Source: Google)
टोक्यो ओलंपिक के 16वें दिन भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का जलवा रहा। एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में देश को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। भारत के खाते में एक और मेडल जुड़ गया है। इस ओलंपिक में अब तक भारत के 7 मेडल हो गए हैं।
नीरज चोपड़ा के इस मैच पर भारत के दिग्गज क्रिकेटरों की भी नजर थी और जब नीरज ने गोल्ड मेडल जीता तो उन्होंने 'मेरे देश की धरती' गाने को गाकर इसका जश्न मनाया।
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में कमेंट्री करा रहे सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग,आशीष नेहरा और अजय जडेजा एकसाथ मौजूद थे। जैसे ही नीरज के लिए गोल्ड पक्का हो गया तब सबसे पहले नेहरा टीवी के पास उठकर गए और उन्होंने डांस करके अपनी खुशी जाहिर की।