वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम मुश्किलों में नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए हैं और अभी भी स्टीव स्मिथ (95) और ट्रेविस हेड (146) नाबाद हैं। पहले दिन भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से बेअसर साबित हुए और विकेटों की तलाश करते रहे। हालांकि, पहले दिन कई दिग्गजों ने भारतीय टीम मैनेजमेंट के एक फैसले को लेकर काफी फटकार लगाई।
रोहित एंड कंपनी ने इस बड़े मैच के लिए रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा और जब पहले दिन का खेल खत्म हुआ तो भारतीय फैंस के साथ-साथ महान सुनील गावस्कर भी रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट पर भड़कते हुए दिखे। अश्विन इस समय टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 गेंदबाज हैं ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखकर रोहित शर्मा ने जो फैसला लिया वो हर किसी की समझ से परे है।
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने कहा, “भारत रवि अश्विन को नहीं खिलाकर एक चाल चूक गया। वो नंबर 1 रैंक के गेंदबाज हैं। आप उनके जैसे खिलाड़ियों के लिए पिच को नहीं देखते। आप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रहे हैं और आप टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज नहीं चुनते हैं। टीम इंडिया का ये फैसला मेरी समझ से परे है। मैंने उन्हें उमेश यादव के स्थान पर चुना होता, जो लय से बाहर हैं और लय में नहीं दिख रहे हैं।"