Advertisement

IND-ENG टेस्ट सीरीज से पहले ज़ुबानी जंग शुरू, सुनील गावस्कर ने इंग्लिश मीडियो को सुनाई खरी-खोटी

पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के आगामी भारत दौरे से पहले इंग्लिश मीडिया को जमकर खरी खोटी सुनाई है। गावस्कर ने कुछ ऐसा कहा है जिससे इंग्लिश मीडिया को जरूर मिर्ची लग सकती है।

Advertisement
IND-ENG टेस्ट सीरीज से पहले ज़ुबानी जंग शुरू, सुनील गावस्कर ने इंग्लिश मीडियो को सुनाई खरी-खोटी
IND-ENG टेस्ट सीरीज से पहले ज़ुबानी जंग शुरू, सुनील गावस्कर ने इंग्लिश मीडियो को सुनाई खरी-खोटी (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 09, 2024 • 12:46 PM

इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत आने वाली है। 25 दिसंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज से पहले ही ज़ुबानी जंग शुरू हो चुकी है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मेहमान टीम पर कटाक्ष करते हुए उन्हें 'खेल में सबसे बड़ी रोने-पीटने वाली मीडिया' कहा है। गावस्कर के इस बयान से इंग्लैंड क्रिकेट को जरूर मिर्ची लग सकती है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 09, 2024 • 12:46 PM

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में भारत ने दो दिन के अंदर जीत हासिल कर ली जिसके बाद पिच को लेकर काफी सवाल उठाए गए। कप्तान रोहित शर्मा ने हालांकि साफ कर दिया कि भारतीय खिलाड़ियों को ऐसी पिच पर खेलने में कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि वो खुद को चुनौती देने के लिए तैयार हैं। बहरहाल, उन्होंने ये भी कहा कि मेहमान टीम को भी उपमहाद्वीप में खेलने आने पर पिचों के बारे में शिकायत नहीं करनी चाहिए।

Trending

इसे ध्यान में रखते हुए, गावस्कर ने बताया कि जब इंग्लैंड भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलने आता है तो वो हमेशा पिचों के बारे में शिकायत करते हैं। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी उनकी टीम के अनुकूल नहीं होगा उसकी मीडिया द्वारा आलोचना की जाएगी। पूर्व क्रिकेटर ने अन्य SENA देशों पर भी कटाक्ष किया और उन्हें अतीत में उनके पाखंड की याद दिलाई।

गावस्कर ने मिड-डे के लिए अपने कॉलम में लिखा, “इस तरह के बहाने कि क्यूरेटर ने इसे गलत बताया, SENA देशों की खासियत है। ये तीसरे देश के अंपायरों के आने से पहले की बात है, जहां उनके अंपायरों के फैसलों को 'मानवीय त्रुटि' के रूप में माफ कर दिया जाता था, जबकि हमारे अंपायर धोखेबाज थे और 'डेल्ही बुचर्स' और ऐसी सभी अपमानजनक सुर्खियां थीं। लगभग तीन सप्ताह के समय में एक और टेस्ट सीरीज उस देश के साथ शुरू होगी जिसके पास खेल का सबसे बड़ा रोना-पीटना करने वाला मीडिया है। जो कुछ भी उनकी टीम के अनुकूल नहीं होगा उसकी आलोचना की जाएगी और आरोप तेजी से फैलेंगे।''

Also Read: Live Score

इस बीच, इंग्लैंड 22 जनवरी को भारत पहुंचने के लिए तैयार है क्योंकि पहला टेस्ट 25 जनवरी को हैदराबाद में शुरू होगा। उससे पहले, बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम संयुक्त अरब अमीरात में एक शिविर लगाएगी, जिसमें उनका मुख्य ध्यान स्पिनरों से निपटने पर होगा। इतना ही नहीं, इस लंबी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपना खुद का शेफ भी लेकर आ रही है।

Advertisement

Advertisement