Advertisement

'भारतीयों को यह नहीं भूलना चाहिए कि इंग्लैंड 26/11/2008 के हमलों के बाद वापस आई थी'

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि बीसीसीआई को इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट को पुनर्निर्धारित करने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) का सहयोग करना चाहिए।

Advertisement
Cricket Image for Sunil Gavaskar Talks About Manchester Test Rescheduling
Cricket Image for Sunil Gavaskar Talks About Manchester Test Rescheduling (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 11, 2021 • 02:30 PM

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि बीसीसीआई को इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट को पुनर्निर्धारित करने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) का सहयोग करना चाहिए। मालूम हो कि भारतीय खेमे में COVID-19 के डर के कारण पांचवे टेस्ट मैच को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 11, 2021 • 02:30 PM

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, 'हम भारतीयों को यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि इंग्लैंड की टीम 2008 के भीषण हमले (26/11 मुंबई आतंकी हमला) के बाद वापस आई थी। वह यह कहने के पूरी तरह से हकदार थे कि 'हम वापस आने में सहज नहीं हैं।'

Trending

सुनील गावस्कर ने आगे कहा, 'इसलिए, हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि केविन पीटरसन ने टीम का नेतृत्व किया और वह मुख्य व्यक्ति थे। अगर केपी ने कहा होता कि 'नहीं, मैं नहीं जाना चाहता' तो वह दौरे का अंत होता। ऐसा इसलिए था क्योंकि केपी ने दूसरों को आश्वस्त किया भारत में खेलने के लिए। जिसके बाद इंग्लैंड टीम आई और हमनें चेन्नई में वह शानदार टेस्ट मैच देखा जहां भारत ने जीत के लिए 5 वें दिन 380 रनों का पीछा किया था। ईसीबी के इस गैस्चर को हमेशा याद रखना चाहिए।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

केविन पीटरसन ने किया था एकबार फिर टीम इंडिया का सपोर्ट: केविन पीटरसन ने टीम इंडिया की आलोचना होने पर ट्वीट कर लिखा, 'इंग्लैंड ने कोविड-19 के डर के कारण ही दक्षिण अफ्रीका का दौरा छोड़ दिया था जिससे क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की वित्तीय स्थिति प्रभावित हुई थी। ऐसे में भारत की आलोचना नहीं होनी चाहिए।'

Advertisement

Advertisement