विराट कोहली के टेस्ट फॉर्मैट की कप्तानी छोड़ने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा? हर क्रिकेट पंडित अपनी अलग राय दे रहा है लेकिन दिग्गज सुनील गावस्कर ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है जिसका नाम सुनकर शायद आप भी चौंक जाएं।
जी हां, इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने अगले टेस्ट कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत का नाम लिया है। उन्होंने कहा, 'अगर मेरे हाथ में होता तो मैं ऋषभ पंत को कप्तान बनाता क्योंकि ज़्यादा ज़िम्मेदारी आने के साथ वो बेहतर खिलाड़ी बनकर उभर सकते हैं।'
गावस्कर ने तो अपनी पसंद पंत को बताया है लेकिन क्या चयनकर्ता और बीसीसीआई भी पंत के नाम पर विचार करेगा या फिर वनडे और टी-20 की ही तरह रोहित शर्मा को ही टेस्ट की कप्तानी दे दी जाएगी। पंत के खिलाफ सिर्फ एक चीज़ जा सकती है और वो है उनका लगातार प्रदर्शन ना करना यानि वो लगातार फ्लॉप होते हैं और एक-दो मैचों में रन बना देते हैं।