Advertisement

ट्वंटी 20 में पहला मेडन सुपर ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बने सुनील नारायण

वेस्टइंडीज के धाकड़ स्पिन गेंदबाज सुनील नारायन ने कैरीबियन प्रीमियर लीग में चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 09, 2015 • 04:54 AM
Sunil Narine
Sunil Narine ()
Advertisement

गुआना/नई दिल्ली, 18 जुलाई (हि.स.) । वेस्टइंडीज के धाकड़ स्पिन गेंदबाज सुनील नारायन ने कैरीबियन प्रीमियर लीग में चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए रेड स्टील के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी टीम गुयाना  अमेज़न वारियर्स के लिए सुपर-ओवर में 0 रन दिए और 1 विकेट झटककर अपनी टीम को जीत दर्ज कराई। ट्वंटी20 क्रिकेट में मेडर सुपर ओवर फेंकने वाले वह पहले गेंदबाज बन गए हैं।

मैच की शुरूआत में रेड स्टील ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वारियर्स के सामने 119 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन वारियर्स की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में लड़खड़ा गई। जिसके बाद उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी और उसके हाथ में महज एक विकेट था, लेकिन रेड स्टील की टीम ने वारियर्स को अपनी खराब फिल्डिंग की वजह से 10 रन दे दिए और ये रोमांचक मैच टाई हो गया। जिसके बाद मैच का असली रोमांच शुरू हुआ सुपर-ओवर, सुपर ओवर में वारियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई और उसके बल्लेबाजो नें केवोन कूपर पर एक छक्के की मदद से 11 रन बटौरे। जिसके बाद वारियर्स को जीत के लिए 12 रनों का लक्ष्य मिला।

Trending


वारियर्स ने गेंद टी-20 में अपने सबसे सफल गेंदबाज सुनील नारायण के हाथ में दी। स्ट्राइक पर रेड स्टील के बल्लेबाज निकोल्स पूरन थे। जी हां सुनील नारायण ने वो कमाल कर दिखाया जो टी-20 में इससे पहले कभी नहीं हुआ था।

उन्होनें ओवर की पहली 4 गेंदे डॉट कराई। जिसके बाद सुपर-ओवर की पांचवी गेंद पर पूरन कैच दे बैठे जिसके बाद सुनील ने अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करा दी। ओवर की आखिरी गेंद खेलने आए रॉस टेलर भी इस गेंद पर कोई रन नहीं बना सके। इस तरह नारायण ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपनी टीम को एक सुपर-ओवर में भी शानदार जीत दर्ज कराई।
 

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS