Advertisement

Sunil Narine ने रचा इतिहास, चेपॉक में CSK के 3 विकेट चटकाकर तोड़ डाला Harbhajan Singh का महारिकॉर्ड

सुनील नारायण (Sunil Narine) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ चेपॉक के मैदान पर तीन विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया।

Advertisement
Sunil Narine ने रचा इतिहास, चेपॉक में CSK के 3 विकेट चटकाकर तोड़ डाला Harbhajan Singh का महारिकॉर्ड
Sunil Narine ने रचा इतिहास, चेपॉक में CSK के 3 विकेट चटकाकर तोड़ डाला Harbhajan Singh का महारिकॉर्ड (Sunil Narine)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 12, 2025 • 11:21 AM

Sunil Narine Record: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण (Sunil Narine) ने बीते शुक्रवार, 11 अप्रैल को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ चेपॉक के मैदान पर तीन विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने आईपीएल में भारतीय टीम के सबसे बड़े स्पिनर्स में से एक हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का एक महारिकॉर्ड तोड़ा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 12, 2025 • 11:21 AM

सुनील नारायण ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड

CSK के खिलाफ मैच में सुनील नारायण ने गज़ब की गेंदबाज़ी की और अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी के साथ अब सुनील नारायण आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। वो चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल में 26 विकेट झटक चुके हैं, जिसके साथ ही उन्होंने हरभजन सिंह को पछाड़ते हुए उनका ये महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हरभजन ने आईपीएल में CSK के 24 विकेट चटकाए थे।

ये भी जान लीजिए कि आईपीएल में CSK के सामने सबसे सफल गेंदबाज़ मुंबई इंडियंस के पूर्व श्रीलंकन बॉलर लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने CSK के आईपीएल में 31 विकेट झटके। वो एक तेज गेंदबाज़ हैं।

सुनील नारायण ने बैटिंग से भी मचाई तबाही

चेपॉक के मैदान पर कैरेबियन सुपरस्टार सुनील नारायण ने सिर्फ अपनी गेंदबाज़ी से ही नहीं, बल्कि बल्लेबाज़ी से भी आग लगा दी। उन्होंने सीएसके के तीन विकेट चटकाने के बाद केकेआर के लिए ओपनिंग करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और महज़ 18 बॉल पर 2 चौके और 5 छक्के ठोकते हुए 44 रनों की पारी खेली।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि कोलकाता को ये मैच जीतने के लिए सिर्फ 104 रन बनाने थे जिस लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने सिर्फ 10.1 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। आईपीएल के 18वें सीजन में ये केकेआर की तीसरी जीत है जिसके बाद अब वो पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement