Sunil Narine Record: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण (Sunil Narine) ने बीते शुक्रवार, 11 अप्रैल को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ चेपॉक के मैदान पर तीन विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने आईपीएल में भारतीय टीम के सबसे बड़े स्पिनर्स में से एक हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का एक महारिकॉर्ड तोड़ा है।
सुनील नारायण ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड
CSK के खिलाफ मैच में सुनील नारायण ने गज़ब की गेंदबाज़ी की और अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी के साथ अब सुनील नारायण आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। वो चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल में 26 विकेट झटक चुके हैं, जिसके साथ ही उन्होंने हरभजन सिंह को पछाड़ते हुए उनका ये महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हरभजन ने आईपीएल में CSK के 24 विकेट चटकाए थे।