कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार खिलाड़ी सुनील नारायण (Sunil Narine) ने बुधवार (3 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मुकाबले में अपनी तूफानी पारी से इतिहास रच दिया। सुनील ने अपने आईपीएल करियर की सबसे बड़ी पारी खेली और 39 गेंदों में 85 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के जड़े। अपनी पारी में उन्होंने 70 रन 14 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए।
नायारण ने पावरप्ले के दौरान 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार पावरप्ले के दौरान 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। तीसरी बार यह कारनामा कर उन्होंने क्रिस गेल औऱ जोस बटलर की बराबरी की है।
इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर पहल स्थान पर हैं, उन्होंने 6 बार पावरप्ले के दौरान पचास या उससे ज्यादा रन बनाए।
Most 50+ Scores in IPL Powerplay
— (@Shebas_10dulkar) April 3, 2024
6 - Warner
3 - *
3 - Gayle
3 - Buttler
2 - Rahul
2 - Saha
2 - Jaiswal
2 - K Mayers#KKRvDC