Advertisement

सुनील नारायण ने रचा इतिहास, IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

Sunil Narine KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स को मंगलवार (15 अप्रैल) को चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों 16 रन से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस मुकाबले में...

Advertisement
सुनील नारायण ने रचा इतिहास, IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
सुनील नारायण ने रचा इतिहास, IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 16, 2025 • 11:31 AM

Sunil Narine KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स को मंगलवार (15 अप्रैल) को चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों 16 रन से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी सुनील नारायण ने अपनी शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड बना दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 16, 2025 • 11:31 AM

नारायण ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और इसके साथ ही वह आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 
नारायण के अब पंजाब किंग्स के खिलाफ 36 विकेट हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को पीछे छोड़ा, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ ही आईपीएल में  35 विकेट लिए हैं। 

आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट

36 - सुनील नरेन बनाम पंजाब किंग्स

35 - उमेश यादव बनाम पंजाब किंग्स

33 - ड्वेन ब्रावो बनाम मुंबई इंडियंस

33 - मोहित शर्मा बनाम मुंबई इंडियंस

33 - युजवेंद्र चहल बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

32 - युजवेंद्र चहल बनाम पंजाब किंग्स

32-भुवनेश्वर कुमार बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

बता दें कि मौजूदा सीजन में अभी तक सुनील का प्रदर्शन ठीकठाक रहा है। उन्होंने छह मैच मे 7 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 13 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स 15.3 ओवर में 111 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें प्रभसिमरन सिंह ने 30 रन औपर प्रियांश आर्य ने 22 रन बनाए।  इसके जवाब में केकेआर 15.1 ओवर में 95 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा  37 रन बनाए। इस जीत के साथ ही पंजाब ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर डिफेंड करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।  
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement