सुनील नारायण ने रचा इतिहास, IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने (Image Source: AFP)
Sunil Narine KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स को मंगलवार (15 अप्रैल) को चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों 16 रन से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी सुनील नारायण ने अपनी शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड बना दिया।
नारायण ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और इसके साथ ही वह आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
नारायण के अब पंजाब किंग्स के खिलाफ 36 विकेट हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को पीछे छोड़ा, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ ही आईपीएल में 35 विकेट लिए हैं।
आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट