IPL 2021 DC Vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शारजाह के मैदान पर सांसे थमा देने वाला मुकाबला देखने को मिला। इस थ्रिलर मुकाबले में राहुल त्रिपाठी ने जब केकेआर को लास्ट 2 गेंदों पर 6 रन की दरकार थी तब छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। इससे पहले की गेंद पर मैदान पर एक मजेदार दृश्य देखने को मिला।
शाकिब अल हसन के आउट हो जाने के बाद 20वें ओवर की चौथी गेंद खेलने आए सुनील नारायण। केकेआर को जीत के लिए चाहिए थे तीन गेंद पर 6 रन और सुनील ने अश्विन की पहली ही गेंद पर हवा में शॉट लगा दिया। शॉट काफी दमदार था एक पल के लिए लगा कि गेंद आसानी से बाउंड्री लाइन क्रॉस कर जाएगी।
सुनील नारायण ने जैसे ही शॉट लगाया वैसे ही स्टैंड में बैठी एक महिला को केकेआर की जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया। लेकिन, उसका यह जश्न ज्यादा देर तक ना चल सका और सुनील नारायण आउट हो गए। वहीं अगर मैच की बात करें तो केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।