IPL 2025: सुनील नारायण IN स्पेंसर जॉनसन OUT! मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसी हो सकती है KKR की प्लेइंग XI
KKR Probable Playing XI: आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का प्लेइंग कॉम्बिनेशन कैसा हो सकता है।

KKR Probable Playing XI: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) अपना तीसरा मुकाबला सोमवार, 31 मार्च को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। ये केकेआर का सीजन में तीसरा मैच होगा, जिसके लिए वो अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का प्लेइंग कॉम्बिनेशन कैसा हो सकता है।
सुनील नारायण की होगी वापसी
Also Read
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण बीमार होने का कारण टूर्नामेंट में केकेआर का पिछला मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि खबरों के अनुसार अब वो पूरी तरह फिट हो गए हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहने वाले हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में उनकी सीधी एंट्री होनी तय है। गौरलतब है कि वो आईपीएल में 178 मैचों का अनुभव रखते हैं जिसमें वो 1578 रन और 181 विकेट चटका चुके हैं।
2.80 करोड़़ के गेंदबाज़ी की होगी छुट्टी
सुनील नारायण के प्लेइंग इलेवन में आते ही KKR के 2.80 करोड़ के तेज गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन की छुट्टी हो सकती है। ये बाएं हाथ का तेज गेंदबाज़ नाइट राइडर्स के लिए सीजन में दो मैच खेल चुका है जिसमें उन्होंने सिर्फ 6.2 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 73 रन लुटाए हैं। गौरतलब है कि उन्होंने एक ही विकेट चटकाया है।
ये भी पढ़ें: MI vs KKR Dream11 Prediction, IPL 2025: हार्दिक पांड्या या सुनील नारायण, किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team
बदल जाएगी ओपनिंग जोड़ी
आपको बता दें कि KKR की ओपनिंग जोड़ी सीजन में एक बार फिर बदलने वाली है। टीम का पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुआ था जहां सुनील नारायण के अनुपलब्ध होने पर क्विंटन डी कॉक के साथ मोईन अली सलामी बैटिंग करने आए थे। हालांकि नारायण की वापसी होते ही वो डी कॉक के साथ ओपन करेंगे। वहीं मोईन अली मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए जिम्मेदारी संभालते नज़र आएंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
सुनील नारायण, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मोईन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इम्पैक्ट प्लेयर - अंगक्रिश रघुवंशी।