Sunil Narine will not be included in WI's squad for T20 WC, asserts skipper Kieron Pollard (Image Source: Twitter)
वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कहा है कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद ऑलराउंडर सुनील नारायण (Sunil Narine) को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम में नहीं लिया गया है।
नारायण ने आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से उम्दा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को क्वालीफायर-2 में पहुंचाया था।
हालांकि, पोलार्ड ने कहा कि नारायण को आईपीएल में उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम में शामिल नहीं किया जाएगा जब तक कि कोई चोटिल मामला ना हो।