Sunil Narine (Twitter)
19 अगस्त,नई दिल्ली। सुनील नारायण के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने मंगलवार को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के पहले मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 4 विकेट से हरा दिया। गुयाना के 144 रनों के जवाब में नाइट राइडर्स ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाकर जीत हासिल की। बता दें कि बारिश के कारण यह मुकाबला देर से शुरू हुआ था और ओवरों की संख्या घटाकर 17 ओवर प्रति टीम कर दी गई थी।
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की पारी
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरे नाइट राइडर्स की शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही और 22 रन के कुल स्कोर पर लेंडल सिमंस (17) के रूप में पहला झटका लगा। तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने उन्हें आउट कर सीपीएल में अपना पहला विकेट लिया।