Vijay Shankar ruled out of remainder of the tournament (Image Credit: BCCI)
रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ शनिवार (31 अक्टूबर) को खेले जाने वाले मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) को बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण आईपीएल से बाहर हो गए है। स्पोर्ट्स तक में छपी खबरों के अनुसार शंकर आईपीएल के बचे हुए मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गेंदबाजी करने के दौरान शंकर घायल हो गए थे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद ने शंकर के बाहर होने को लेकर को आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में वो अपने कोटे का दूसरा ओवर डाल रहे थे और लेकिन अचानक आयी चोट के कारण वह बस 1.5 ओवर ही फेंक पाए और बाद में कप्तान डेविड वॉर्नर को बची हुई गेंद डालने के लिए आना पड़ा।