हैदराबाद ने जीता मैच लेकिन मिलर द किलर ने जीता दिल
डेविड वॉर्नर के बेहतरीन अर्धशतक औऱ मोइसेस हेन्रिकेस की शानदार गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बेहद ही रोमांचक मैच में किंग्स इलेवन पंबाज को 5 रन
11 अप्रैल/हैदराबाद (CRICKETNMORE) । डेविड वॉर्नर के बेहतरीन अर्धशतक औऱ मोइसेस हेन्रिकेस की शानदार गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बेहद ही रोमांचक मैच में किंग्स इलेवन पंबाज को 5 रन से हरा दिया। डेविड मिलर ने 44 गेंदों में 2 चौकों और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 89 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके। पंजाब निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 180 रन ही बना सकी। 52 गेदों में 81 रन की मैच विनिंग पारी खेलने के लिए डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरूआत अच्छी रही औऱ मुरली विजय औऱ मनन वोहरा की सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 42 रन जोड़े। बिपुल शर्मा ने मुरली विजय ( 24 रन) को शिखर धवन के हाथों कैच करा कर पंजाब की टीम को पहला झटका दिया। विजय का विकेट गिरने के बाद पंजाब की पारी लड़खड़ाई गई और 99 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते 6 खिलाड़ी वापस पवेलियन लौट गए। अंत में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने 89 रन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन वह भी टीम को हार से नहीं बचा पाए। हैदराबाद की तरफ से मोइसेस हेन्रिकेस सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 अहम विकेट लिए। इसके अलावा बिपुल शर्मा ने दो और भुवनेश्वर कुमार और ट्रैंट बोल्ट ने एक-एक विकेट लिया।
Trending
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए ओपनर कप्तान डेविड वॉर्नर ने शिखर धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 56 रन की पार्टनरशिप की। शिखर धवन 24 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बने। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए वॉर्नर ने हेन्रिकेस(28) के साथ मिलकर हैदराबाद की पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 65 रन की शानदार साझेदारी करी। डेविड वॉर्नर ने कप्तानी पारी खेलते हुए केवल 52 गेंद पर धुआंधार 81 रन बनाए। वॉर्नर ने अपने 81 रन की पारी में 5 छक्के औऱ 6 चौके जमाए। वॉर्नर को ब्यूरेन हेंड्रिक्स ने गुरकीरत सिंह के हाथों असान सा कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया।
इयॉन मॉर्गन ने केवल 7 गेंद पर 17 रन बनाकर हैदराबाद की पारी को 150 के पार ले गए। मॉर्गन के आउट होने के बाद के राहुल (17) औऱ करण शर्मा (11) ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरकर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 185 तक पहुंचाने में निर्णायक भुमिका अदा निभाई।
गेंदबाजी में पंजाब के गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स ने 2 विकेट झटके तो गुरकीरत सिंह और मैक्सवेल को 1 – 1 विकेट मिला।