SunRisers Hyderabad elect to bowl against KKR (Image Credit: BCCI)
सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को यहां शेख जायेद स्टेडियम में जारी आईपीएल-13 के 35वें मैच में टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है। कोलकाता आठ मैचों में चार जीत और चार हार के साथ आठ अंक लेकर चौथे जबकि हैदराबाद तीन जीत और पांच हार के साथ छह अंक लेकर छठे नंबर पर है। दोनों टीमें अपना पिछला मैच हार चुकी हैं।
कोलकाता ने क्रिस ग्रीन और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह कुलदीप यादव और लॉकी फग्र्यूसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। हैदराबाद ने खलील अहमद और शाहबाज अहमद की जगह बासिल थम्पी और अब्दुल समद को टीम में शामिल किया है।
इस सीजन में केवल दो ही कप्तान ऐसे हुए हैं जिन्होंने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनी है और जीत हासिल की है।