सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी (Tom Moody) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने मंगलवार (15 दिसंबर) ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी ।
मूडी 2019 के आईपीएल सीजन तक बतौर हेड कोच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े हुए थे। आईपीएल 2020 में उन्हें हटाकर ट्रेवर बेलिस को कोच पद पर नियुक्त किया गया था। इस सीजन हैदराबाद ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया है।
Announcement @TomMoodyCricket has been appointed as the Director of Cricket for SunRisers Hyderabad.#OrangeArmy #KeepRising pic.twitter.com/EGHJNExTTm
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) December 15, 2020
साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल में शामिल होने के बाद से मूडी बतौर कोच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ जुड़े हुए थे। उनके कोच के पद पर रहते हुए टीम पांच बार प्लेऑप मे पहुंची और 2016 में पहली बार चैंपियन भी बनी।