Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2021 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉम मूडी को बनाया डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट

सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी (Tom Moody) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने मंगलवार (15 दिसंबर)...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 15, 2020 • 18:52 PM
आईपीएल 2021 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉम मूडी को बनाया डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट
आईपीएल 2021 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉम मूडी को बनाया डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट (Image Credit: Twitter)
Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी (Tom Moody) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने मंगलवार (15 दिसंबर) ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी । 

मूडी 2019 के आईपीएल सीजन तक बतौर हेड कोच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े हुए थे। आईपीएल 2020 में उन्हें हटाकर ट्रेवर बेलिस को कोच पद पर नियुक्त किया गया था। इस सीजन हैदराबाद ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया है। 

Trending


साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल में शामिल होने के बाद से मूडी बतौर कोच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ जुड़े हुए थे। उनके कोच के पद पर रहते हुए टीम पांच बार प्लेऑप मे पहुंची और 2016 में पहली बार चैंपियन भी बनी। 

आईपीएल 2020 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली हैदराबाद आखिरी टीम थी। इस सीजन टीम चोटिल खिलाड़ियों से काफी परेशान रही और प्रदर्शन में निरंतरता की कमी लगी। भुवनेश्वर कुमार और मिचेल मार्श चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। वहीं केन विलियमसन और रिद्धिमान साहा चोटिल होने के कारण कई मैच नहीं खेल पाए थे। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement